Loading..
ब्यूटी और फैशन



अब जब आपका शरीर एक नन्हे मेहमान का घर बन चुका हैं आपका शरीर और आपका फैशन बहुत तेजी से बदलता है। जब शरीर में इतने सारे बदलाव हो रहे होते हैं तो अक्सर महिलाओं के सामने ये समस्या होती है कि ऐसा क्या पहने कि जो आरामदायक होने के साथ – साथ स्टाइलिश भी हो क्योकि कुछ महिलाएं कामकाजी भी होती हैं और नौ महीनों का समय एक लम्बा वक़्त होता है। इस दौरान कई त्यौहार, पार्टीज या शादी वगैरह पद सकते हैं। तो सामान्य दिनों और विशेष अवसरों पर क्या पहना जाये इस पर विचार करना जरुरी हो जाता है।

गाउन या मैक्सी ड्रेसेस

गाउन या मैक्सी ड्रेसेस बहुत सुविधाजनक होने के साथ – साथ बहुत स्टाइलिश भी लगाती हैं इसीलिए ज्यादातर महिलाएं इसे पसंद करती हैं। आजकल मैक्सी ड्रेसेस में भी काफी प्रकार के ऑप्शंस, कलर एवं डिजाइंस मार्किट में और कुछ फेमस साइट्स पर उपलब्ध हैं। गाउन खरीदते समय आप यह सुनिश्चित करें कि इसका फैब्रिक आरामदायक हो, गाउन थोड़ा ढीला हो और फ्लोर लेंथ का न हो। यदि गाउन बहुत लम्बा होगा तो इसे मैनेज करने में आपको मशक्कत करनी पड़ सकती है.

कफ्तान

कफ्तान स्टाइल की ड्रेसेस और टॉप्स भी पहनने में सुविधाजनक और स्टाइलिश लुक देती हैं, कफ्तान टॉप्स को आप मैटरनिटी जींस, स्कर्ट या लेगिंग के साथ कैरी कर सकते हैं।

स्कर्ट्स

जी हाँ स्कर्ट्स! स्कर्ट्स जहाँ स्टाइलिश होती हैं वही उन्हें बहुत आसानी से कैर्री किया जा सकता है और तो और आप एक सिंगल स्कर्ट को अल्लाह – अलग स्टाइल के साथ पेयर अप करके नए लुक्स भी बना सकती हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आप स्कर्ट्स को अपने मैटरनिटी पीरियड के बाद भी यूज़ कर सकती हैं।

मैटरनिटी शॉर्ट ड्रेसेस

अगर आप शॉर्ट ड्रेसेस पहनती हैं तो शॉर्ट ड्रेसेस आप के लिए एक बेहतर विकल्प रहेगा। ढीली शॉर्ट ड्रेस आपको कम्फर्टेबल रखने के साथ आपको कूल लुक भी देगी। फ्लोरल प्रिंट की फ्रॉक्स हो या स्ट्राइप्ड मिडीज़ दोनों ही खूब फबती हैं। बस शॉर्ट ड्रेसेस मैटरनिटी स्पेशल ही खरीदें।

फेस्टिव या पार्टी वियर

जब त्योहारों और शादियों का सीजन आता है तब गर्भवती महिलाओं के सामने ये सवाल खड़ा हो जाता है कि वे ऐसा क्या पहनें जिसमे वे खूबसूरत दिखने के साथ आरामदायक भी महसूस कर सकें। अनारकली ड्रेस आपको कवर करने के साथ आपके बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करने के लिए भी परफेक्ट है। शरारा भी कम्फ़र्टेबल और खूबसूरत विकल्प है।

कुछ मौके ऐसे होते हैं जहाँ प्रेग्नेंट होने के बाद भी आप साड़ी पहनने से बच नहीं सकते। परेशान न हो! याद करें कि आपकी मां और दादी इसे हमेशा से पहनती आयी हैं तो आप साड़ी को कुछ समय के लिए आसानी से मैनेज कर सकती हैं। प्रेगनेंसी में भी साड़ी उतनी ही खूबसूरत और ग्रेसफुल लगती है।

फुटवियर

अगर हम फुटवियर की बात करें तो प्रेगनेंसी के दौरान हील्स को बाय – बाय बोल देना ही उचित है। आप स्टाइलिश फ्लैट्स को किसी भी मॉडर्न ड्रेस या एथनिक ड्रेस के साथ आसानी से पेयर अप कर सकते हैं। स्पोर्ट्स शूज या स्नीकर्स भी पहनने में बहुत आरामदायक होते हैं साथ ही जीन्स, शॉर्ट ड्रेसेस और मैक्सी ड्रेसेस के साथ बहुत स्टाइलिश लुक देते हैं। गर्भावस्था में अधिकाँश महिलाओ को पैरों में सूजन हो जाती है इसलिए जूते पहनना उनके लिए लाभदायक रहेगा।

ज्यूलरी और मेक अप

प्रेगनेंसी के दौरान ज्यादातर महिलाएं लाइट रहना पसंद करती हैं। इसलिए इन दिनों आप ज्यादा ज्यूलरी कैरी करने से बचें। एक सिंपल सा नेकलेस या गोल्ड चेन और हूप्स आपके डेली लुक को कम्पलीट करेंगे। अगर आपको कोई पार्टी अटेंड करनी है तो आप बहुत हैवी ज्यूलरी पहनने के बजाय लाइट ज्यूलरी कैर्री करें जिससे आप असुविधा से बच सकें। अपने पार्टी लुक को एक सिंपल क्लच से कम्पलीट करें। पार्टीज में बड़ा बैग या पर्स इस्तेमाल न करें।

महिलाओं के लिए मेक अप बेसिक नीड की तरह होता है फिर भी गर्भावस्था में आप हैवी मेक अप के साथ ब्यूटी ट्रीटमेंट्स से भी बचें। क्योंकि आजकल ज्यादातर प्रोडक्ट्स में कई प्रकार के हानिकारक केमिकल्स होते हैं जो गर्भस्थ शिशु को नुक्सान पहुंचा सकते हैं दैनिक जीवन में आप लाइट मेक अप का प्रयोग करें। सिर्फ काजल और लिपस्टिक आपको प्यारा सा नेचुरल लुक दे सकते हैं।

कुछ और याद रखने योग्य बातें!

प्रेगनेंसी आपके जीवन का एक बहुत प्यारा टाइम पीरियड है इसलिए इसे स्टाइलिश रहने के साथ भरपूर एन्जॉय भी करें। कपड़ों का चुनाव करते समय नेचुरल फैब्रिक्स का ध्यान रखें। यदि आपको कपडे खरीदने पड़ रहें हो तो फ्रंट ओपन कपड़ों को तरजीह दें क्योंकि ये बेबी होने के बाद स्तनपान करने के समय आपके काम आएंगे। ढीले कपड़ों को प्राथमिकता दें पर कपडे इतने भी ढीले न हों कि आप उनमें डूब जाएँ।

खुश रहें, स्वस्थ रहें और अपने नारीत्व को सम्पूर्ण होने का अनुभव करें!!

Related Posts