Loading..
बच्चो का नाम मम्मी होना

गर्भावस्था के दौरान ही सभी लोग यह सोचने लग जाते हैं की हमें बेटा होगा या बेटी और उसी अनुसार नाम का भी चुनाव करना शुरू कर देते हैं| जैसे मैंने भी अपनी प्रेगनेंसी में एक लड़के और एक लड़की का नाम चुन लिया था जिससे जो भी हो हम अपने बच्चे का नाम रख सकें| मैं और मेरे पति दोनों का नाम अ से है| इसलिए मैं अपने बच्चों का नाम ऐसा रखना चाहती थी जो कि अ से शुरू हो, यूनिक हो, जिसका कुछ सार्थक मतलब हो और हमारे हिन्दू धर्म से सम्बन्ध रखता हो| प्रेगनेंसी के दौरान जब मैंने गीता पढी, उसी में मुझे अपने बच्चों के नाम मिल गए| मेरे बड़े बेटे का नाम अनघ है जिसका मतलब होता है पापमुक्त और यह भगवान् शिव का भी एक नाम है| इसी प्रकार मेरे छोटे बेटे का नाम अमोघ है जिसका मतलब होता है फल देने वाला और यह भगवान् गणेश का भी एक नाम है| ये दोनों नाम सभी को बहुत पसंद आये क्योंकि ये बहुत ही यूनिक हैं और इनका एक अच्छा सा अर्थ भी है और दोनों काफी मैचिंग भी हैं| एक साथ दोनों नाम बोलने में काफी अच्छे लगते हैं|

जैसे मैंने अपने बच्चों के बहुत ही प्यारे और सार्थक नाम रखे हैं वैसे आप भी रख सकते हो| mummyhona.com पर आपको ऐसे बहुत से आर्टिकल्स मिलेंगे जिनकी मदद से आप भी अपने प्यारे के लिए एक प्यारा नाम चुन सकेंगे| बस आपको पहले यह डिसाइड करना है कि आप उन्हें कैसा नाम देना चाहते हैं| आप मेरा एग्जामपल देख सकते हैं| विश यू लक!!!

Related Posts